नोएडा। सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज की हालत बेहद नाजुक मोड़ पर है। इसको लेकर सेक्टर-66 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मेनपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सेक्टर-66 में बने श्रमिक कुंज में प्लास्टर झड़ चुका है और यहां पाइप टूटे हुए हैं। इसकी मरम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है।
डॉ. महेश शर्मा ने श्रमिक कुंज निवासियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्रमिक कुंज में बने फ्लैट की हालत झज्जर हो चुकी है। ज्यादातर फ्लाइट के अंदर प्लास्टर झड़ चुके हैं और पानी तथा सीवर के पाईप टूटे हुए हैं। यह समस्या काफी समय से चली आ रही है। प्राधिकरण से भी स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए ने शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।