छेड़खानी से तंग छात्रा ने आग लगा की खुदकुशी

कानपुर। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव में एक छात्रा ने छेडख़ानी से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन घर के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।दरअसल, मृतक नौवीं कक्षा की छात्रा थी। गांव का ही एक युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। सोमवार को जब पीडि़ता घर से बाहर निकली थी तो शोहदे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे फिर से छेड़ा। लगातार हो रही छेड़छाड़ की घटना से आहात होकर पीडि़ता ने आज खुद को आग लगा ली।पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने मंगलपुर चौकी पर छेड़छाड़ की लिखित शिकायत की थी। लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना था कि अगर कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।

यहां से शेयर करें