छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

दादरी। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बैद्पुरा स्थित श्री संत विनोबा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ स्वछता अभियान चलाया। दादरी विधायक ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने आस पड़ोस, विधालय आदि की साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया।

दादरी विधायक दुवारा चलाये गए सफाई अभियान में स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापको तथा कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। दादरी विधायक ने सभी को सफाई रखने के लिए जागरूक करते हुए गंदगी नहीं फैलाने की कसम भी खिलाई। श्री संत विनोबा में चलाये गए सफाई अभियान में दादरी विधायक के साथ विधालय के अध्यापक खजानी सिंह, राजपाल शास्त्री, सौरभ शर्मा, महेश नागर, विपिन नागरअन्य सभी अध्यापकों सहित सभी छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

कर्मराज कसाना, रानू कसाना, नवीन कुमार, विनीत नागर, मानकचंद, बिरेन्द्र सिंह, शमीम अहमद, दीपक मिश्रा, अतुल राय, प्रमोद कुमार, तथा अन्य सभी अध्यापकों सहित सभी छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

यहां से शेयर करें

75 thoughts on “छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

  1. I need to to thank you for this very good read!! I certainly
    enjoyed every little bit of it. I’ve got you book-marked to
    바카라사이트 check out new things you postÖ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हेलमेट सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के लिए किया जागरूक
Next post अभिशाप साबित हो रहा सोशल मीडिया : रीता बहुुगुणा