छात्र को नंगा करके पीटा और बनाया वीडियो

नोएडा। सेक्टर-31 से एक युवक को जबरन गाड़ी में डालकर नंगा कर उसकी पिटाई करते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की ओर से थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शालिनी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके लड़के को अभय अवाना, दिव्यांशु शर्मा, वेदांत, अभिनव और श्रेयांश यादव ने जबरन गाड़ी में डाला और सेक्टर-19 के खाली मैदान के पास ले जाकर उसे नंगा करने के बाद उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं इन युवकों ने उस की अश्लील वीडियो भी बनाई। इस बात का जब उन्हें पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।  थाना सेक्टर-20 के एसएसआई सौदान सिंह ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  सभी आरोपी छात्र कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ते हैं। पीडि़त भी उनके साथ ही पढ़ता है। मारपीट हुई और वीडियो बनाया गया। इस संबंध में जांच की जा रही है।
-मनीष सक्सेना, एसएचओ

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राहुल पर टिप्पणी करने वाला बसपा से बाहर
Next post अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 15 लाख