छात्रों को परोस रहे थे हानिकारक तेल

नोएडा। सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल की परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही है। स्कूल की कैंटीन से लिए गए तेल के सैंपल की रिपोर्ट फेल होने के बाद अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। दो जुलाई को एडीएम कोर्ट में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षण प्रशासन की ओर से मुकदमा दायर किया जाएगा। विभाग के मुताबिक पांच लाख तक का जुर्माना हो सकता है।
जिला खाद्य अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि दो जुलाई को एडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा। स्कूल में कैंटीन की सेवा देने वाली सोडेक्सो फूड सॉल्यूशन कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो पांच लाख रुपये तक हो सकता है। उन्होंने बताया कि लखनऊ से जांच रिपोर्ट मिलने के एक महीने बाद मुकदमा दायर करने का प्रावधान है। बता दें कि पांच अप्रैल को स्कूल की कैंटीन में खाना खाकर 180 बच्चे और 10 कर्मचारी बीमार हो गए थे। बच्चों ने जी मिचलाने, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी। छात्रों का मैक्स, जेपी, फोर्टिस और अपोलो अस्पताल में इलाज हुआ था।.

यहां से शेयर करें

23 thoughts on “छात्रों को परोस रहे थे हानिकारक तेल

Comments are closed.