चौथी मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर-1 सुपरटेक इको विलेज में आज सुबह चौथी मंजिल से गिरकर एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेल रहा था, और वह इमारत के साफ्ट में जा गिरा। गिरते ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार इकोटेक विलेज वन में शत्रुघ्न मजदूरी करते हैं यहां पर उनका 6 वर्षीय बेटा यहां खेल रहा था। खेलते-खेलते वह साफ्ट की ओर गया और अचानक से पैर फिसलने के कारण उसमें गिर गया। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा है इस मामले में फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेल रहा था

यहां से शेयर करें