दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत द्वितीय पिंक सिटी कॉलोनी में देर रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करीब 20000 नगद और 25000 के जेवरात साफ कर दिए। मकान मालिक विकी ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त मिकी माउस का परिवार घर पर नहीं था तभी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।