चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर हुई थी आबिद की हत्या
नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने दो महीने पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। खुलासा चौंकाने वाला है। पुलिस का दावा है कि आबिद नामक युवक की हत्या महज इस बात पर की गई थी कि कुछ कबाडिय़ों के साथ मिलकर वह चोरी किया करता था और चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिस कारण तीन लोगों ने आबिद को मौत के घाट उतार दिया।
थाना प्रभारी मनोज पंत ने बताया कि 29 मार्च को आबिद नामक व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव झाडिय़ों में फेंक दिया था। उसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में पुलिस कड़ी दर कड़ी बदमाश तक जा पहुंची। इस मामले में पुलिस ने शाहिद उर्फ रमजानी निवासी दादरी और रमेन उर्फ सिकंदराबादी निवासी सिकंदराबाद को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी बुद्धा फरार है।
मनोज पंत ने बताया कि हत्या के पीछे कारण चोरी के सामान का बंटवारा ईमानदारी से न करना है। बताया जा रहा है कि ये चारों अलग-अलग स्थानों से छोटा-छोटा सामान चोरी किया करते थे। इस सामान के बंटवारे को लेकर ही इनका आपस में विवाद हुआ था।