चेयरमैन के पति की हत्या में था शामिल

वारदात कर भाग रहे बदमाश को गोली मारी, घायल

दादरी। दादरी पुलिस ने इकोटेक-3 की ओर से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। सीओ दादरी निशांत शर्मा और थाना प्रभारी जावेद खान ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकडऩे की कोशिश की। मगर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर बुलंदशहर निवासी नितिन दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या में शामिल था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि सरेआम गोली मारने वालों में नितिन का नाम सबसे ऊपर था। फिलहाल पुलिस नितिन का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दहेज के लिए मारपीट व दुष्कर्म की एफआईआर
Next post पॉकेट खर्च नहीं मिलने पर मां को मार डाला