चीन में भीड़ में कार घुसाकर लोगों को कुचला

9 की मौत, संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत की हेंगडॉन्ग काउंटी में एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाले इलाके में कार घुसा दी। इसके चलते 9 लोगों की मौत हो गई और 46 जख्मी हो गए। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घटना को आतंकी वारदात से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।

बीजिंग यूथ डेली के मुताबिक, 54 साल के आरोपी का नाम यांग जेनयुन बताया जा रहा है जो हेंगडॉन्ग काउंटी का ही रहने वाला है। यांग पहले कई मामलों में जेल में सजा काट चुका है।

चीन में बढ़ रही हिंसक घटनाएं: बीते सालों में चीन में हिंसक घटनाएं मसलन बमबारी, बसों और बिल्डिंगों में आगजनी बढ़ी हैं। कई बार लोग व्यक्तिगत कारणों या समाज से नाराजगी की वजह से हिंसा करते हैं। कभी-कभी घटनाओं में आतंकियों का हाथ होता है।

2013 में बीजिंग की फॉरबिडन सिटी में भीड़ में एक कार घुसा दी गई थी, जिसमें कार में बैठे तीन लोगों समेत 8 मारे गए थे। पुलिस ने इसके पीछे मुस्लिम अलगाववादियों का हाथ बताया था।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राशन वितरण नहीं होने से गरीबों की परेशानियां बढ़ी : माकपा
Next post सैरिडॉन और विक्स एक्शन-500 समेत कॉम्बिनेशन वाली 328 दवाओं पर लगा प्रतिबंध