चीन ने किया हाईपरसोनिक एयरक्राफ्ट का टेस्ट

एंटी मिसाइल सिस्टम भेदने और एटमी हथियार ले जाने में सक्षम
चीन ने इस विमान का नाम अभी तय नहीं है। इसे जिंगकॉन्ग-टू या स्टारी स्काई-टू या वेवराइडर कहा जा रहा है

बीजिंग। चीन ने सोमवार को अपने पहले हाईपरसोनिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया। उसका दावा है कि यह विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी के सभी एंटी मिसाइल सिस्टम को ध्वस्त कर सकता है। इसकी मिसाइल दागने की रेंज 5500 किलोमीटर है। यानी इस विमान से दागी जाने वाली मिसाइलों की जद में मुंबई-चेन्नई, रूस की राजधानी मॉस्को और यूरोप के कई देशों समेत आधी दुनिया आ सकती है। अमेरिका और रूस भी इस तरह के विमान का परीक्षण कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुंबई के समुद्र में कई जहरीली जेलिफिश, अबतक 150 लोग घायल, प्रशासन ने कहा समुद्र तटों से दूर रहें लोग
Next post हाईकोर्ट ने कहा करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर ही होगा