चार्जशीट में चिदंबरम का भी नाम

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। ईडी ने इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इस चार्जशीट में पी चिदंबरम का भी जिक्र किया गया है। चार्जशीट के मुताबिक इस मामले में ईडी ने कुल 1 करोड़ 16 लाख 9380 रुपए जब्त किए हैं। जिसमें 26 लाख 444 रुपए फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में है। जबकि कार्ति चिदंबरम का एक अकाउंट सील किया है जिसमें 90 लाख रुपए है। इसके अलावा कार्ति के एक और अकाउंट को ईडी से अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें 8,936 रुपए जमा है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एलजी के आवास पर 40 घंटे से सीएम केजरीवाल
Next post डंपिंग ग्राउंड के विरोध पर संगठन में टूट