चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर


नोएडा। श्रमिकों के हड़ताल को देखते हुए आज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहें। किसी भी प्रकार की हिंसक वारदात नहीं होनी चाहिए। इससे पहले हड़ताल के दौरान श्रमिकों ने नोएडा में तोडफ़ोड़ की थी उसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी श्रमिक संगठनों के साथ पहले ही बातचीत की और उन्हें शांति से विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा जिसे देखते हुए औद्योगिक सेक्टरों में पुलिस बल भी लगाया गया है।

एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि शहर में शांतिपूर्ण तरीके से श्रमिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं

यहां से शेयर करें