ग्रेनो के दिव्यांश जोशी एनसीए में लेंगे प्रशिक्षण

दिव्यांश ने सेंटर जोन की तरफ से 200 रन बनाए और एक मैच में 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र दिव्यांश जोशी का चयन नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) के लिए हुआ है। दिव्यांश को सेंटर जोन की तरफ से हरफनमौला खेल दिखाने का इनाम मिला है। दिव्यांश ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर में परिवार के साथ रहते हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। दिव्यांश ने सेंटर जोन की तरफ से 200 रन बनाए और एक मैच में 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले भी दिव्यांश का चयन जोनल क्रिकेट अकैडमी के लिए हो चुका है। वह पिछले चार साल से यूपी की स्टेट टीम में अंडर-14 व 16 के मैचों में खेल रहा है। सोनेट क्लब के बैटिंग कोच तारक सिन्हा व वाईएससीए के बोलिंग कोच विशाल भाटिया ने दिव्यांश जोशी को बधाई दी।

यहां से शेयर करें

12 thoughts on “ग्रेनो के दिव्यांश जोशी एनसीए में लेंगे प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन
Next post इलाहाबाद के 14 साल के मुहम्मद अक्रमा ने बनाई लकड़ी की कार, दुनिया हैरान