ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर लड़की पहुंची 14 फीट लंबे मगरमच्छ के पास

मैकेंजी ने ब्यूमोंट रेस्क्यू सेंटर में इंटर्नशिप की है जहां 450 मगरमच्छ, घड़ियाल और दूसरे रेपटाइल्स हैं

टेक्सास।  वाइल्डलाइफ एंड फिशरीज साइंस में ग्रेजुएशन कर चुकी इस लड़की ने डिग्री लेने के बाद 14 फीट के टेक्स नाम के मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाया और अपनी ये तस्वीर मीडिया पर पोस्ट की। तस्वीर के वायरल होते ही लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं। मैकेंजी, टेक्स को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। उन्होंने ब्यूमोंट रेस्क्यू सेंटर में इंटर्नशिप की है जहां 450 मगरमच्छ, घड़ियाल और दूसरे रेपटाइल्स हैं।  मैकेंजी के मुताबिक, “नाम लेकर बुलाने पर टेक्स बाकायदा जवाब देता है। मेरे हाथ हिलाने पर भी वह प्रतिक्रिया देता है। सेंटर में वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।” नोलैंड ने बताया, “इंटर्नशिप के दौरान मैं तालाब में टेक्स को खाना खिलाने जाती रही हूं। यही नहीं, बचपन से मैं सांप और अन्य जानवर पकड़ रही हूं। मैं लोगों को उनके बारे में जानकारी देना चाहती हूं। सच तो ये है कि हम इन जानवरों को घरों में रखना ही नहीं चाहते। हम उन्हें दलदल में छोड़ आते हैं। जब से टेक्स यहां आया है, मैंने उससे काफी कुछ सीखा। वो शानदार प्राणी है। सभी मगरमच्छ आदमखोर नहीं होते।”

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तीन साल में धोखाधड़ी से बैंकों को हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान
Next post मीडिया का खुलासा : पैसे लेकर एनकाउंटर कर रही है यूपी पुलिस, स्टिंग ऑपरेशन से मचा हड़कंप