ग्यारहवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

शामली। कस्बा कांधला में मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्र को रोका और उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। मृत छात्र प्रियांशु मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के गांव डूंगर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, छात्र प्रियांशु कांधला कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता था।

मंगलवार सुबह वह हिंदू इंटर कॉलेज के पास से कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और प्रियांशु को रोक कर उसकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी। हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को शामली के एक निजी अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की जेब से मिले आइ कार्ड से उसकी पहचान प्रियांशु पुत्र कंवरपाल निवासी डूंगर, थाना फुगाना (जिला मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश के साथ ही तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों के आने बाद ही यह स्पष्ट होगा कि प्रियांशु या परिजनों की किसी से रंजिश तो नहीं चल रही थी। छात्र के स्कूल से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हाथ पैर में 24 अंगुलियां, बनी जान की दुश्मन
Next post विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम