गोरखपुर टेरर फंडिंग केस मेरा बेटा बेकसूर – परिजन

गोरखपुर। टेरर फंडिंग मामले में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) ने संयुक्त अभियान में मास्टरमाइंड रमेश शाह को पुणे से गिरफ्तार किया था। रमेश शाह आतंकवादी संगठनों के लिए पैसे की व्यवस्था करता था। रमेश शाह की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर में उसके परिजनों ने मीडिया के सामने आये हैं। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की सरकार से निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।

यहां से शेयर करें