नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस लगातार तैयारियां कर रहा है। पुलिस ने अब सतर्कता बढ़ानी शुरू कर दी है। गांव-गांव जाकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। बीती शाम थाना बादलपुर प्रभारी विनय कुमार ने शादीपुर के डोली गांव में बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों से जानकारी ली गई थी कि कहां-कहां पर चुनाव के वक्त बवाल हो सकता है। इसके अलावा ग्रामीणों के सुझाव भी उन्होंने सुने। विनय कुमार ने बताया कि इस तरह की बैठक कर आगामी चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसमें मददगार साबित होंगी। पुलिस को समय से जानकारी रहेगी तो हर तरह की सूचनाओं पर काम किया जा सकता है।