ग्रेटर नोएडा। थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आमीक्राउन सेक्टर में अभय, धर्मेंद्र और खुशबू ने मिलकर सतवीर की गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने सतवीर के बड़े भाई सत्य सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि धर्मेंद्र, खुशबू ने सत्यवीर की हत्या क्यों की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि जल्दी खुलासा किया जाएगा।