नोएडा। दिन प्रतिदिन आसमान से आग बरस रही है। इतनी गर्मी है कि सहन करना बेहद मुश्किल हो रहा है। साथ में ही धूल भरी आंधी ने एनसीआर में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसा माहौल बन गया है कि मानो लोगों को एक गैस चेंबर में डाल दिया है। बीती रात सेक्टर 21 और 10 के तिराहे पर अधिक गर्मी होने के कारण एक रिक्शा चालक की मौत हो गई। आज सुबह पुलिस को राहगीरों ने उसका शव पड़े होने की सूचना दी।सेक्टर 20 थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आज जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस व्यक्ति की मौत अधिक गर्मी के कारण हुई है। हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। इस मौत के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी गर्मी से मौत के कारण को बेबुनियाद बता रहे हैं। अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। दूसरी ओर शव की शिनाख्त करने के लिए भी पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में जब थाना सेक्टर 20 पुलिस सेक्टर 10 उस स्थान पर पहुंची जहां शव मिला था, तो लोगों ने कहा कि यह व्यक्ति कौन है नहीं पता। झुग्गियों में पुलिस कुछ लोगों से बातचीत कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।