दादरी। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज प्रदेश के आबकारी मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह एनटीपीसी के पास गांव खंदेड़ा में जन सुनवाई के लिए पहुंचे। उनके साथ डीएम-एसएसपी और दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर भी मौजूद थे। यहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। कई समस्याएं उनके समक्ष आएं और उन्होंने ज्यादातर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। खबर लिखे जाने तक जनसुनवाई कार्यक्रम जारी था।