कौशांबी में घर के अंदर घुसा डंपरहादसे में चार की मौत, दो गंभीर, पुलिस कार्रावाई में जुटी

प्रयागराज। कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमराहा गांव में रोड किनारे घर में अनियंत्रित डंपर घुस गया। इससे वहां सो रहे छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। डंपर की चपेट में आकर टीन मवेशी की भी जान चली गई।
मंझनपुर-प्रयागराज रोड पर करारी कस्बे के निकट सादिकपुर सेमराहा गांव है। यहां रोड किनारे शिवप्रताप लोधी का घर है। मंगलवार की रात शिवप्रताप लोधी अपनी पत्नी शिवकली और नाती अजय पुत्र विनोद व नातिन परनी पुत्री नरेंद्र के अलावा राकेश और बिंदर के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। करीब तीन बजे चित्रकूट से गिट्टी लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा डंपर करारी से आगे बढ़ा तो ड्राइवर को झपकी लग गई।
ऐसे में डंपर अनियंत्रित हो गया और शिव प्रताप के घर में घुस गया।
घर के बरामदे में सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। इससे शिव प्रताप, शिवकली, अजय और परनी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दो लोग घायल हो गए। तेज आवाज से ग्रामीण जाग गए। उन्होंने चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह जानकारी होने पर सांसद, विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यहां से शेयर करें