कैराना उपचुनाव में 73 बूथों पर फिर होगा मतदान

नई दिल्ली। दोबारा मतदान होगा। 30 मई को दोबारा मतदान करवाया जाएगा। देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं।
कैराना उपचुनाव में ईवीएम में खराबी की वजह से इन सीटों पर दोबारा मतदान होगा। नकुड़ की 23, गंगोह की 45, थाना भवन की 1, शामली की 4 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट 54 फीसदी और नूरपुर विधानसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने बताया था कि वोटिंग के दौरान करीब 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिली थीं।
धांधली के आरोप

यहां से शेयर करें
Previous post सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज
Next post भाजपा विधायक को चौथी बार मिली धमकी