दादरी। आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल आम जन की समस्याएं सुन रहे हैं। इस दौरान विभिन्न गांव की समस्याओं के साथ-साथ दादरी कस्बे के लोगों ने जिलाधिकारी से कूड़े को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। इसके अलावा बढ़पुरा रोड पर बने गड्ढे ईदगाह से लेकर रूपबास तक झज्जर रोड के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मांग उठाई।
जिलाधिकारी ने यहां पहुंचे फरियादियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण का पूरा आश्वासन दिया है।