हापुड़। एक किसान की बेटी दीक्षा शर्मा का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा देश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों नेसम्मानित किया।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा ने कहा कि ग्राम हसनपुर निवासी प्रदीप शर्मा की पुत्री दीक्षा शर्मा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि दीक्षा से प्रेरणा लेकर अन्य बच्चों को भी आगे बढऩा चाहिए। प्रदीप शर्मा ने कृषि कार्य करते हुए भी पुत्री की पढऩे के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराईं। यह उनके शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस मौके पर अमरपाल शर्मा, पवन पंडित, अवधेश शर्मा, जगदीश, धनपाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।