किशोरी के साथ गैंगरेप का प्रयास, मामला दर्ज

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के प्रयास का मामला सामने आया है। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीडि़ता बदहवासी की हालत में एक कर्मचारी को मिली थी।  पीडि़ता ने बर्न वार्ड की छत पर चार लोगों द्वारा गैंगरेप करने की बात कर्मचारी को बताई थी। इसके बाद कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी थी। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में एक युवक पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने पूरे मामले के पीछे एक महिला समेत दो लोगों का नाम लिया है। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि, 17 जून को बलरामपुर स्थित घर से कुछ अन्य लड़के-लड़कियों के साथ नौकरी की तलाश में निकली थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह नौकरी की तलाश में थी।

यहां से शेयर करें