कार लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

नोएडा। परथला पुस्ता पर स्विफ्ट डिजायर कार लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया। थाना फेज-3 पुलिस उस दौरान चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैब चालक से गाड़ी लूटकर बदमाश भागे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी।

थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि परथला पुस्ते के पास से बदमाश एक कैब चालक से गाड़ी लूटकर भाग गए हैं। तभी पुलिस ने उसकी घेराबंदी करनी चाही तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाश पर गोलियां चला दी। जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक का नाम देव दत्त और देवा बताया है। उसके कब्जे से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद कर ली है। इसके खिलाफ थाना फेस-3 में तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस देवा के अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है।

यहां से शेयर करें