कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए
श्रीनगर में आतंकियों ने एक व्यक्ति की हत्या की
श्रीनगर। कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। उधर, श्रीनगर के बाबाडेम्ब इलाके में आतंकवादियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल गनी के तौर पर हुई है।
श्रीनगर पुलिस ने बताया कि गनी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहना वाला था। गनी को आतंकियों ने गोली उस वक्त मारी जब वह अपनी कार से जा रहा था। गनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
तीन दिन पहले भी की थी एक व्यक्ति की हत्या: पुलिस ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में कितने आतंकी शामिल थे। इससे पहले 8 अगस्त को सोपोर में आतंकियों ने एक हकीम उर रहमान सुल्तानी नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, आतंकियों ने अनंतनाग जिले में एक पुलिस नाके पर हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इस हमले को नाकाम कर दिया था और एक आतंकी को मार गिराया था।