कर्मचारियों को सता रहा तबादले का डर

नोएडा। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में नई तबादला नीति को कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। तबादले का डर कर्मचारियों पर दिखने लगा है। हालांकि यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में तीन कर्मचारी हैं जबकि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की संख्या अधिक है।  बताया जा रहा है कि जून के आखिरी में कर्मचारियों के तबादले होने हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के तबादले की सूची बन चुकी है जबकि नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सूची बनाई जा रही है।
‘जय हिंद जनाब को नाम न छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनका तबादला किया जाता है तो वह ऐच्छिक रूप से रिटायरमेंट (वीआरएस) ले लेंगे। क्योंकि नई जगह जाकर काम करना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को पूरी तरह बर्बाद करने की साजिश चल रही है। हालांकि सरकार के सामने कई बार कर्मचारियों का पक्ष भी रखा जा चुका है। बावजूद इसके सरकार अपनी नई तबादला नीति लागू करने को लेकर अड़ी हुई है। नोएडा से गोरखपुर तबादला होने का डर कर्मचारियों को सताने लगा है। किस दिन तबादले का फरमान आ जाए इसको लेकर संशय फिलहाल बरकरार है।

दो दर्जन से
अधिक कर्मचारियों का तबादला तय

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘रहना है तेरे दिल में आज भी लोगो के जेहन में
Next post अखिलेश के बंगले में तोडफ़ोड़ पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, दस दिनों में जांच कर दें रिपोर्ट