करंट लगने से विद्युतकर्मी की मौत

ग्रेटर नोएडा। बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही ने अपने ही एक कर्मचारी की जान ले ली। बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी 11000 वोल्टेज की लाइन के तार को जोडऩे के लिए गया था। कर्मचारी बबलू तार को जोडऩे से लिए प्रयास करने लगा इसी दौरान क्षेत्र के एसएसओ की लापरवाही की वजह से तार में बिजली प्रवाहित कर दी गई।
तार में करंट दौरते ही बबलू को जोर का झटका लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीरावस्था में बबलू को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही बबलू की मौत हो गई।
बबलू की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में गम का माहौल छा गया। परिवार के सदस्यों ने अस्पताल पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद जारचा कोतवाल यशोदा अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को शांत कराया। फिलहाल पीडि़त परिवार की तहरीर पर बिजली विभाग के एसएसओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सोलह लेखपाल निलंबित
Next post वन-वे खत्म होने से चरमराएगा ट्रैफिक