कबड्डी में तेवतिया क्लब ने मारी बाजी

हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के मैदान पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ और जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेमनपुर की तेवतिया क्लब टीम ने परचम लहराया।
उपक्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में छह टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें हापुड़ कबड्डी लायन, आयादनगर लायन्स, भटियाना लायन्स, लुखराड़ा, एसएसवी इंटर कालेज, तेवतिया क्लब मेमनपुर शामिल थीं। देर शाम तक चले कड़े मुकाबले में तेवतिया क्लब मेमनपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हापुड़ कबड्डी लायन्स उप विजेता रही। कबड्डी प्रशिक्षक आलोक मानव, संदीप रंधावा, ब्रजभूषण ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
निर्णायक मंडल में कपिल शर्मा, सचिन, अंकित मलिक, स्वामी, विनय रहे। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “कबड्डी में तेवतिया क्लब ने मारी बाजी

Comments are closed.