गाजियाबाद। पुलिस महकमें में एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर में आईपीएस अधिकारी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि गाजियाबाद के थाना कविनगर में एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर विजय थानुआ काफी समय से तनाव में चल रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके तुरंत बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि विजय थानुआ लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। उन्हें तुरंत उठा कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सूचना पाकर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मथुरा में उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज था। जिसको लेकर विजय काफी समय से परेशान चल रहे थे। इसके अलावा विजय के परिजनों से भी बातचीत कर पुलिस पता लगाएगी कि आखिर वह इतने तनाव में
क्यों थे।