एशियाई खेलों के दौरान 15 दिन बंद रहेंगे जकार्ता के 70 स्कूल

ट्रैफिक की समस्या से निपटा को सरकार ने बनाया प्लान
स्कूल बंद के दौरान पढऩे वाले 31,000 छात्र को घर पर रहकर ही पूरा करना होगा अपना कोर्स

जकार्ता। 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 18वें एशियाई खेलों के दौरान इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबैंग में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने जकार्ता के सभी 70 स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। इससे करीब 31 हजार छात्रों को घर पर ही कोर्स पूरा करना पड़ेगा। इनमें प्री से लेकर हाईस्कूल तक के स्कूल शामिल हैं। जकार्ता एजुकेशन एजेंसी (जेईए) के कार्यकारी प्रमुख बोवो रियानाटो का दावा है कि इस फैसले से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा। टीचर उन्हें सामान्य दिनों की तरह होमवर्क देते रहेंगे।

3

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यमन में स्कूल बस पर गिरी सऊदी अरब की मिसाइल, 29 बच्चों समेत 50 की मौत, 77 जख्मी
Next post गैस सिलेंडर लदे ट्रक की डीसीएम से आमने-सामने टक्कर