उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
नई दिल्ली। उत्तराखंड के 84 नगर निकाय के 1148 पदों के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है। इन सभी सीटों पर रविवार को वोटिंग हुई थी।
प्रदेश के 84 निकायों में वोटों की गिनती के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं और सुबह आठ से बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश के 84 निकाय चुनाव के 1148 वार्ड में से बीजेपी 43 सीटों पर जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है। प्रदेश के 84 निकाय चुनाव के 1148 वार्ड में से कांग्रेस 25 सीटों जीत चुकी है और 2 सीटें पर आगे चल रही है। प्रदेश के 84 निकाय चुनाव के 1148 वार्ड में से निर्दलीय 47 सीटों पर जीत चुके हैं।
देहरादून में बीजेपी की मेयर उम्मीदवार सुनील उनियाल गामा 2500 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी 3 सीटों पर बीजेपी जीती हासिल कर चुकी है। वार्ड नंबर 76, 91 और 54 से बीजेपी जीती। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डोईवाला के वार्ड नंबर 2 में सभासद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।