नोएडा। विदेशों में कई स्थानों पर आज ईद मनाई जा रही है लेकिन शनिवार को भारत में ईद मनाई जाएगी। इसका ऐलान बीती रात शाही इमाम की ओर से किया गया। ईद की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।गौतम बुद्ध नगर में ईद के मौके पर कानून व्यवस्था कड़ी रहे इसलिए पुलिस कप्तान डॉ अजय पाल ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया है। कहीं भी किसी तरह की अनहोनी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के बाहर प्राधिकरण की ओर से साफ सफाई कराई गई। जबकि यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।वहीं निठारी मस्जिद, सलारपुर, ग्रेटर नोएडा और दादरी आदि स्थानों पर भी नमाज की तैयारियां शुरू कर दी गई है। दादरी में बीते दिन एसएसपी डॉ अजय पाल और सीईओ निशांत शर्मा ने फ्लैग मार्च किया। एसएसपी ने ईद से पहले शांति कमिटियों की मीटिंग बुलाई।
नमाज का समय –
8.30 बजे सेक्टर-8 जामा मस्जिद
8 बजे निठारी मस्जिद
8.15 बजे सेक्टर-45 खजूरी मस्जिद
9 बजे सलारपुर जामा मस्जिद
8 बजे ईदगाह दादरी
8.15 बजे करीमपुर इस्लामिया जीटी रोड
8.30 बजे फैयजाम मदरसा