नोएडा। सेक्टर 9 में रिटेल की दुकाने चलाने वालों पर जीएसटी जमा न करने पर आयकर विभाग शिकंजा कस रहा है। बीती रात जीएसटी की टीमें सेक्टर 9 में इलेक्ट्रिकल सामान बेचने वालों की दुकान पर छापा मारने आए। इस दौरान अग्रवाल इलेक्ट्रिकल पर छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारियों को टैक्स में गड़बड़ी करने की सूचना मिल रही थी। इससे पहले भी जीएसटी की टीमों ने सेक्टर 9 में इलेक्ट्रिकल सामान बेचने वालों की दुकान पर ही छापेमारी की थी। चल रही छापेमारी की कार्रवाई से दुकानदारों में भय का माहौल है। जैसे ही उन्हें छापेमारी की खबर लगती है तो अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो जाते हैं
बताया जा रहा है कि सेल के हिसाब से ये लोग जीएसटी जमा नहीं करते हैं और जो करते भी हैं उनमें कई खामियां होती है।
बताया जा रहा है कि यहां पर जीएसटी की टीम ने इलेक्ट्रिकल उपकरणों की रात भर जांच पड़ताल की है।