इंजीनियर के घर आयकर का छापा

रडार पर प्राधिकरण के कई अधिकारी
नोएडा। आयकर विभाग ने आज प्राधिकरण के इंजीनियर के घर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर के पास आय से अधिक अकूत संपत्ति जमा है जिसकी शिकायत विभाग को काफी समय पहले मिली थी। मगर आयकर विभाग के अधिकारी छापा मारने से पहले सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इंजीनियर के घर छापा डलते ही प्राधिकरण के अन्य अधिकारी सतर्क हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आयकर विभाग की टीम सेक्टर 27 स्थित प्राधिकरण के इंजीनियर बृजपाल चौधरी के घर जा धमकी। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने तलाशी शुरू कर दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर के साथ-साथ उनके कई अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांचा। कई अधिकारियों ने देखा कि सीट या डिक्की में कुछ सामान तो नहीं रखा है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या भाई के सामने ही बदमाश गोदते रहे चाकू
Next post बसपा के बाद अखिलेश की निगाहें ‘आपÓ पर