इंग्लैंड वनडे टीम में शामिल हुए सैम कुरन, ओवर्टन

लंदन। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज सैम कुरन और क्रेग ओवर्टन को टीम में शामिल किया है। पांच मैचों की सीरीज में मेजाबान टीम 3-0 से आगे चल रही है। कुरन और ओवर्टन के आने से तेज गेंदबाज मार्क वुड, लियम प्लंकेट और डेविड विली को अंतिम दो मैचों के लिए बाहर किया जा सकता है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने मंगलवार को तीसरे मैच में वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया को 242 रनों से मात दी। वनडे क्रिकेट में यह आस्ट्रेलिया के सबसे बड़ी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 481 रन बनाए जबकि आस्ट्रेलिया के पूरी टीम 239 रनों पर सिमट गई।

यहां से शेयर करें
Previous post नडाल व मुनर ने विंबलडन से पहले किया अभ्यास
Next post ओम प्रकाश, विजय व अभिदन्य ने जीते 2-2 स्वर्ण