आश्रय गुप्ता ने साइकिल यात्रा में निभाई अहम भूमिका

नोएडा। समाजवादी पार्टी की ओर से निकाली गई सामाजिक न्याय याद साइकिल यात्रा मैं नोएडा के आशय गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है। आश्रय गुप्ता अपनी टीम के साथ नोएडा से गाजीपुर पहुंचे और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उड़ते हुए नोएडा आए इस यात्रा में आश्रय गुप्ता के साथ शामिल अन्य युवाओं से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “आश्रय गुप्ता ने साइकिल यात्रा में निभाई अहम भूमिका

Comments are closed.