आपके सामान पर है ऑनलाइन गिरोह की नजर

नोएडा।  थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आपके सामान की ऑनलाइन डिटेल चुरा कर उसे अपने पास मंगा लेता है। इनके पास से कई लोगों की ई-टिकट बरामद की गई है।थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि यह गिरोह आपकी हर शॉपिंग पर नजर रखता है। जैसे ही कोई व्यक्ति ऑनलाइन कोई सामान या फिर टिकट बुक करता है तो उसके मोबाइल पर मैसेज जाने की बजाए यह गिरोह अपने मोबाइल पर मैसेज मंगा लेता है। फिर सामान को अपना बता कर कोरियर कंपनी या फिर जिस कंपनी में आर्डर दिया है उससे खुद ले लेता है। अब तक इस गिरोह ने कई लाखों रुपए की ऑनलाइन हेराफेरी है।अनिल कुमार शाही का दावा है कि इनके कब्जे से दूसरे लोगों की ई-टिकटें बरामद की गई है और 3200 रुपए भी नगदी मिली है। इनके नाम दीपक पुत्र अशोक कुमार, अमन पुत्र रंजीत, अजय पुत्र बबलू और विकास पुत्र राम इकबाल बताएं गए हैं। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है जिनसे ये वारदात को अंजाम दिया करते थे।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिक्योरिटी गार्ड की हीट स्ट्रोक से मौत
Next post रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा