आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा आठ श्रद्घालुओं की मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा सुबह तड़के हुआ। इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने से हुआ। ड्राइवर की झपकी से बोलेरो आगे खड़े कंटेनर से टकरा गई। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। सभी घायल और मृतक राजस्थान के अलवर जिले के हैं, जो सीतापुर के नैमिषारण्य दर्शन करने जा रहे थे।
राजस्थान के अलवर जिले के बानपुर थाना क्षेत्र के बानपुर गांव के राजीव अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य धाम जा रहे थे। परिवार में कोई मनौती पूरी होने पर पूरा परिवार बोलेरों गाड़ी से नैमिषारण्य जा रहा था।
हादसे में राजीव सहित परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम कन्नौज रवीन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने अलवर प्रशासन और हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऐक्शन में सरकार ,पांच घंटे 59 बच्चियों को बंद रखने वाले स्कूल पर एफआईआर
Next post पाकिस्तान में आतंकी हमला 20 की मौत 50 से ज्यादा घायल