1 min read

आईएएस को देश की आर्थिक जिम्मेदारी

शक्तिकांत दास बने गवर्नर

नई दिल्ली। उर्जित पटेल के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद अब पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है। भारत की कदम पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है।

माना जा रहा है कि काफी जद्दोजहद और गहमागहमी के बीच उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दिया था। वहीं, इस इस्तीफे के महज चौबीस घंटे के अंदर देश में बड़े आर्थिक फैसलों को लागू करने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दास को रिजर्व बैंक की कमान सौंपे जाने पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

सवाल इस बात को लेकर उठाए जा रहे हैं कि बहुत कम ऐसे उदाहरण है जहां किसी आईएएस अधिकारी को देश की आर्थिक जिम्मेदारी सौंपी गई हो। हालांकि नोटबंदी और जीएसटी जैसे अहम आर्थिक फैसलों को लागू करने में दास की अहम भूमिका रही है।

बता दें कि शक्तिकांत दास को सिविल सेवा से रिटायरमेंट के बाद केन्द्र सरकार के वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त कर दिया गया था। दास ऐसे समय में रिजर्व बैंक की कमान संभाल रहे हैं जब रिजर्व बैंक के सामने केन्द्र सरकार से चल रही स्वायत्तता की खींचतान के साथ-साथ सुस्त घरेलू अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं।

यहां से शेयर करें

51 thoughts on “आईएएस को देश की आर्थिक जिम्मेदारी

Comments are closed.