अल्पसंख्यक को जातिसूचक शब्द कहने पर रिपोर्ट

गे्रटर नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला उस समय हुआ जब यह व्यक्ति अपने धार्मिक स्थल पर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार जाहिद नामक व्यक्ति ने थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की नवनीत सोनी ने उसके साथ दुव्यवहार करते हुए उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले की शुरुआत में पड़ताल की तो यह घटना सच्ची पाई गई। तुरंत इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। दुसरी ओर थाना फेस-2 के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फेसबुक पर टिप्पड़ी की है जिससे शिव भक्तों में गुस्सा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शातिर लुटेरे पकड़े
नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लूट करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है। थान प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि बीती रात चेंकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। इनके नाम रोहित, शाहनवाज, अयूब, नीरज, आफताब, मोहम्मद इकराम, रोहताष, पंकज, मिथून और करीमूल्ला बताए है।

यहां से शेयर करें