नोएडा। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है इस क्रम में थाना बीटा -2 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बड़े पैमाने पर गांजा अफीम की तस्करी करते थे। पुलिस ने 63 किलो अफीम के साथ-साथ 2500000 रुपए नगद बरामद किए हैं यह राष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई करने का काम करते हैं पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। जबकि दो तस्कर फरार चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना बीटा -2 पुलिस को देर रात सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्कर अफीम लेकर खे पहुंचाने जा रहे हैं। तभी पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी इस दौरान पुलिस ने सतीश और अरुण नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 63 किलो अफीम और तलाशी लेने पर 2500000 रुपए नगद बरामद किए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इनके पूरे गिरोह का पता लगाया जा सके पूछताछ में दो तस्करों को वांछित किया गया है।