अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, 25 घायल

एटा।  एनएच 91 पर कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान 25 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों से भरा कैंटर एनएच91 से गुजर रहा था, उस वक्त गाड़ी की तेज रफ्तार को ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर पाया और कैंटर पलट गई. इस दौरान 25 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वहींं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्ची समेत 8 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक भठ्ठे पर काम करने वाले लेबर थे और अपने परिवार समेत कैंटर से महोबा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कैंटर थाना मलावन क्षेत्र के मधुपुरा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक को धमकियों पर सस्पेंस बरकरार
Next post साहनी की मौत से दुखी इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा