अधिकारियों की संपत्ति की जांच
नोएडा। प्राधिकरण में आजकल काम बहुत ज्यादा नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर अधिकारियों में डर का माहौल है कि उनके यहां आयकर का छापा ना डल जाए। आयकर विभाग एक-एक कर ज्यादातर अधिकारियों की जानकारी एकत्र कर रहा है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्जनों अधिकारियों पर आयकर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। उनके संबंधियों एवं परिवार वालों की आय कैसे हो रही है और किस तरह से पैसे का लेनदेन हुआ है, इस सब की जांच पड़ताल आयकर की एसआईटी टीम गोपनीय तरीके से कर रही है। एपीई बृजपाल चौधरी के यहां आयकर का छापा पडऩे के बाद से प्राधिकरण के सभी इंजीनियर सतर्क हैं। इसके अलावा जितने भी अधिकारी हैं उन्होंने अपने नजदीकियों से भी दूरी बना ली है। ताकि वे सीबीआई, कैग और आयकर विभाग के रडार से दूर रहे।चर्चा है कि दो दर्जन अधिकारियों को आयकर की ओर से स्क्रूटनी का नोटिस भेजा गया है। फिलहाल आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है।
आयकर विभाग की सक्रियता ने अधिकारियों के उड़ा रखे हैं होश