अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे सीएम योगी

गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तबीयत बेहद खराब है। उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेई का हालचाल लेने एम्स हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयर बेस पहुंचेंगे। यहां से फिर वह गाड़ी में सवार होकर एम्स हॉस्पिटल जाएंगे।डेढ़ घंटे एम्स में रहने के बाद वह फिर दिल्ली में ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद 6:30 7:00 बजे वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेई को देखने के लिए ज्यादातर राज्यों के सीएम पहुंचेंगे। इतना ही नहीं उनका हाल-चाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच सकते हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नशीली दवाईयों के विरोध पर कईयों को किया घायल
Next post सवारी बिठाकर करते थे लूट