बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। करीना कपूर ने काफी समय के बाद फिल्म ‘वीरे दि वेडिंगÓ से वापसी की है। करीना को प्रेग्नेंसी और तैमूर की परवरिश के चलते लम्बे समय तक फिल्मों से दूर रहना पा था। कहा जा रहा है कि करीना की अगली फिल्म में अक्षय कुमार हीरो होंगे। वह करण जौहर के बैनर पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा होंगी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार भी जुड़ गए हैं। फिल्म में वह करीना कपूर के पति भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि अक्षय को फिल्म की कहानी पसंद आयी है और जल्द ही वह इस फिल्म को लॉक करेंगे। एक साथ अक्षय और करीना की नौ साल बाद वापसी होगी। आखिरी बार दोनों ने ‘कमबक््त इश्कÓमें काम किया था। करीना-अक्षय की फिल्म इस साल नवम्बर में शुरू होगी। धड़क के निर्देशक शशांक खेतान के असिस्टेंट राज मेहता इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए करीना को एक माँ के रोल में चुना गया है। बताया जाता है कि ए कहानी दो जोडिय़ों की है। एक की शादी कई साल पहले हो चुकी है और बच्चे के जन्म को लेकर उनका संघर्ष है जबकि दूसरा कपल नवविवाहित होगा। फिल्म के बाकी तीन लीड कलाकारों के बारे में अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना के साथ जोड़ी बनायेंगे जबकि कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर को कास्ट किए जाने की बात चल रही है।