1 min read
अंतिम-16 का लक्ष्य लेकर आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा डेनमार्क
समारा (रूस)। फीफा विश्व कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश हासिल करने का लक्ष्य लेकर डेनमार्क की टीम आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप-सी मैच में मैदान पर उतरेगी। आस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच ग्रुप-सी का यह मैच समारा एरीना में शाम 5.30 (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। अपने पहले मैच में पेरू को 1-0 से हराकर विश्व कप का विजयी आगाज करने वाली डेनमार्क की टीम ग्रुप स्तर में फ्रांस के बाद दूसरे स्थान पर है। फ्रांस और डेनमार्क के बराबर अंक हैं। डेनमार्क केवल गोल स्तर के कारण पीछे है।