1 min read

साऊदी अरब में इरफान की मौत के बाद अब तक नहीं मिला शव

जेवर विधायक पहुंचे विदेश राजमंत्री के द्वार

नोएडा। दनकौर में रहने वाले परिवार का इकलौता कमाने वाला इरफान नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था। 11 सितम्बर को उसकी मौत हो गई। मगर अब तक शव भारत नहीं आ पाया है। जल्द से जल्द शव भारत आए इसके लिए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है। इस क्रम भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने नई दिल्ली स्थित साऊथ ब्लॉक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से कहें तथा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मंत्री से मुलाकात कर मृतक इरफान के शव को जल्द भारत लाने हेतु कार्यवाही किये जाने के लिए मंत्री से कहा। जैसा कि विदित ही है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीबी व लाचारी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा इरफान की दिनांक 11 सितम्बर को सऊदी अरब के कासा दमन शहर में मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में ट्विटर व पत्र के माध्यम से संपर्क भी हो चुका है, लेकिन पुलिस कार्यवाही व जांच की वजह से मृतक इरफान का शव अभी भारत नही लाया जा सका है। परिवार वालों की समस्या व नाउम्मीद को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह से मुलाकात की और परिवार की लाचारी को देखते हुए जल्द इरफान के शव को लाये जाने के लिए कहा। मंत्री ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि परिवार वालों से मेरा निवेदन है कि हम सऊरी अरब में पुलिस की प्रक्रिया पूर्ण होते ही मृतक के शव को
भारत लायेंगे।

 

 

यहां से शेयर करें